पिथौरागढ़ : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना जाजरदेवल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ : सीमान्त जिला पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना जाजरदेवल पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. दरअसल, 13 अप्रैल को थाना जरदेवल में एक ब्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति, विशाल भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट, निवासी- ग्राम मढ़-खड़ायत, हाल निवासी- होटल अलंकार सिल्थाम पिथौरागढ़, मेरी नाबालिग पुत्री को डरा-धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है तथा उक्त व्यक्ति मेरे परिवार को भी डरा- धमका रहा है।लिखित तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में अभियुक्त विशाल भट्ट, उपरोक्त के विरूद्ध धारा- 354 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज किया गया. जिसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर मेघा शर्मा द्वारा की जा रही है।

ALSO READ:  ऋषिकेश और पिथौरागढ़ में ड्रोन दीदी - वंचित वर्ग की बेटियां ड्रोन पायलट बन भर रही हैं ऊंची उड़ान

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. मुकदमे में नामजद अभियुक्त विशाल भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा जुर्म काबुल किया गया. पीड़िता व उसके परिजनों के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 354 भादवि० जोड़ी गई. धारा- 376/511 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया गया. पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट, निवासी- मढ़ खड़ायत जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ALSO READ:  एल्यूमिनियम के तारों के 4 बण्डल के साथ दो चोर गिरफ्तार, नाम यशु त्यागी और रवि चौधरी

पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 जसवीर सिंह
2. उ0नि0 मेघा शर्मा
3. का0 सुरेन्द्र मनराल
4. का0 अब्दुल खालिक
5. होमगार्ड बहादुर चन्द

Related Articles

हिन्दी English