पिथौरागढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार परिसर, मुवानी का लोकार्पण किया

ख़बर शेयर करें -
  • सरसंघचालक जी का यह आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम सब मिलकर इस विद्यालय को समाज में सेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाएंगे : भगत सिंह कोश्य्यारी 
  • संघ के एक सामान्य से स्वयंसेवक के आग्रह पर आदरणीय सरसंघचालक जी हम सभी के बीच में आए इस हेतु मैं उनका हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूं। उनकी इस महानता को देखकर मैं कृतज्ञ और भावुक हूं-कोश्यारी 
  • सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत  ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार परिसर, मुवानी का लोकार्पण किया
पिथौरागढ़ : रविवार को  पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार परिसर, मुवानी का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कोश्यारी ने कहा, “राष्ट्र सेवा में समर्पित, समाज सुधारक, अंत्योदय के लिए जीवन समर्पित करने वाले, हम सभी के पथ प्रदर्शक, आदरणीय सरसंघचालक जी के कर कमलों से इस विद्यालय परिसर का शुभारंभ होना न केवल क्षेत्र अपितु पूरे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण है।आदरणीय सरसंघचालक जी के दृष्टिकोण अनुरूप यह विद्यालय दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा की नई अलख जगाएगा। यह हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखे जाने का भी प्रतीक है। निश्चित तौर पर इस विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन में राष्ट्र प्रेम, संस्कार और सेवा भावना जागृत होगी।संघ के एक सामान्य से स्वयंसेवक के आग्रह पर आदरणीय सरसंघचालक जी हम सभी के बीच में आए इस हेतु मैं उनका हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूं। उनकी इस महानता को देखकर मैं कृतज्ञ और भावुक हूं।आदरणीय सरसंघचालक जी ने हमें सदैव समाज के समग्र विकास के लिए अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया है। सरसंघचालक जी का यह आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम सब मिलकर इस विद्यालय को समाज में सेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाएंगे।”

Related Articles

हिन्दी English