पिथौरागढ़ : प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज जिला सूचना कार्यालय, पिथौरागढ़ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।वक्ताओं ने कहा कि प्रेस नागरिकों की आँख और कान की तरह कार्य करती है। यह जनमत को आकार देने, जागरूक समाज के निर्माण और शासन में जवाबदेही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रेस की विश्वसनीयता एक स्वस्थ लोकतंत्र की आधारशिला है।

सोशल मीडिया एक चुनौती है और इस माध्यम से भ्रामक खबरों का प्रसार तेजी से होता है। इसके साथ ही सनसनीखेज़ी और जल्दबाजी सटीकता और विश्वसनीयता को नुकसान पहुँचा रही है।वक्ताओं ने यह भी कहा कि रीयल-टाइम संचार माध्यमों, सोशल मीडिया और कंटेंट निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग ने समाचारों के उत्पादन और प्रसार की गति को अभूतपूर्व रूप से बढ़ा दिया है। जहाँ इससे सूचना तक पहुँच आसान हुई है, वहीं सटीकता, नैतिकता और कानूनी मानकों से जुड़ी नई चुनौतियाँ भी पैदा हुई हैं। “सबसे पहले खबर देने” की होड़ में कई संगठन तथ्य-जांच और सत्यापन से समझौता करने लगे हैं, जिससे जनता का विश्वास बनाए रखना भी एक चुनौती होता जा रहा है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत को बड़ी सौगात- जिले में खुलेगा पैरामेडिकल कॉलेज

गोष्ठी में इस बात पर जोर दिया गया कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए मीडिया संगठनों को पत्रकारिता के मूल सिद्धांत—सत्य, सटीकता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता—के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़ करना होगा। प्रेस की स्वतंत्रता के संवैधानिक संरक्षण के साथ-साथ नैतिक आत्म-नियमन और तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग की संस्कृति को सशक्त किया जाना आवश्यक है। साथ ही, तकनीकी प्रगति को अपनाते हुए भी पत्रकारिता की नैतिक सीमाओं का पालन करना समय की आवश्यकता है।यह भी अवगत कराया गया कि भारतीय प्रेस परिषद द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस–2025 की थीम “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” निर्धारित की गई है, जिसके अनुरूप इस विषय पर गहन विचार-विमर्श और समाधान तलाशने की आवश्यकता है।गोष्ठी में जनपद के पर्वतीय पत्रकार समिति के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार रमेश गड़कोटी, वरिष्ठ पत्रकार भक्त दर्शन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार जुगल किशोर पाण्डेय, पत्रकार बृजेश तिवारी, विजय उप्रेती, प्रकाश पाण्डेय, दिनेश अवस्थी, विपिन गुप्ता, राजेश पंगारिया, अशोक पाठक एवं जिला सूचना अधिकारी संतोष चंद, तथा जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English