पिथौरागढ़ :प्रसिद्ध पर्व  हिलजात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने कसी कमर, हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ :  जिले में हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रसिद्ध #हिलजात्रा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने कमर कस ली है। इस पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हिलजात्रा पर्व को शांति और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा योजना बनाई है। इस योजना के तहत जिले के प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, पर्व के दौरान आपातकालीन सेवाओं के लिए पुलिस ने चिकित्सा और फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ समन्वय स्थापित किया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के विशेष बल को तैनात किया गया है, और पर्व के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सी0ओ0 परवेज अलीकोतवाल सतवीर सिंह ने फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी स्थलों की ओर रवाना किया ।

ALSO READ:  नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया तुलसी दिवस, 35 बच्चों और 12 महिलाओं को वितरित की जैकेट

Related Articles

हिन्दी English