पिथौरागढ़ : थल क्षेत्र की युवती के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो वायरल करने के आरोप में यूपी के मऊ से मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ़ बाबू गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ : युवती के आपत्तिजनक फोटो व्हट्सअप ग्रुप/ सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने जिला मऊ (उ0प्र0) से किया गिरफ्तार।

दरअसल, 24 फ़रवरी को थाना थल क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाना थल में तहरीर दी कि उसकी नाबालिक पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हट्सअप ग्रुपों में वायरल किये गये हैं जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा है। तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा- 354(D)/509/384 भादवि व 67(A)/67(B) IT ACT बनाम अब्दुल्ला पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम द्वारा जांच के दौरान साईबर सैल की मदद से दिनांक 02.03.2022 को अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू पुत्र फिरोज आलम निवासी बाग अदरी वार्ड नम्बर 3 थाना कोपागंज जिला मऊ, उत्तरप्रदेश उम्र 21 वर्ष को जिला मऊ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

ALSO READ:  महिला सब इंस्पेक्टर ने सिपाही असलम पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

पुलिस टीम का विवरण-
01-एसएचओ हिमांशु पन्त – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट
02-उ0नि0 बसन्त बल्लभ पन्त
03-का0 गोविन्द राम
04-का0 निर्मल विश्वकर्मा
05-का0 बृजेश नयाल- एसओजी
06- का0 सुन्दर कोहली

साइबर सैल टीम-
01-उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साईबर सैल
02-का0 मनोज कुमार

Related Articles

हिन्दी English