पिथौरागढ़: डीएम आशीष कुमार भाटगांई ने प्रशिक्षु IAS अधिकारियों से की शिष्टाचार भेंट राष्ट्रीय संचार वित्त अकादमी के 13 प्रशिक्षु अधिकारियों ने की सहभागिता


पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी आशीष कुमार भाटगांई ने शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के विभिन्न राज्यों में प्रशिक्षणरत राष्ट्रीय संचार वित्त अकादमी, गाज़ियाबाद के 13 प्रशिक्षु अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद पिथौरागढ़ की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “पिथौरागढ़ प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं से युक्त जनपद है। यहां सतत् विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी तथा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जाएगा।”
भाटगांई ने अधिकारियों से संवाद के दौरान अपने प्रशासनिक अनुभव साझा किए तथा उन्हें भावी दायित्वों के प्रति सजग, संवेदनशील एवं उत्तरदायी बने रहने का संदेश दिया। उन्होंने इमोशनल इंटेलीजेंस की प्रशासनिक कार्यप्रणाली में भूमिका पर भी अपने विचार साझा किए।भेंट के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए तथा जनपद प्रशासन की कार्यप्रणाली एवं स्थानीय विकास पहलों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।