पिथौरागढ़ : बेरीनाग क्षेत्र के राईआगर में चाय की दुकान चलाने वाला बना करोड़पति

ख़बर शेयर करें -

बेरीनाग/पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र के गांव (राईआगर) में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया रातोंरात करोड़पति बन गए हैं और यह संभव हो पाया है आइपीएल टूर्नामेंट के बदौलत।हरीश ने मोबाइल एप DREAM 11 से टीम बनाकर इनाम जीतने के मौके को लपक लिया। जिससे वह काफी खुश हैं।वहीँ उनकी इस जीत से आस पास वाले ग्रामीण उनसे मिलने लगातार आ रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.

ALSO READ:  राजाजी में बकरी चुगाने से मना किया तो वन कर्मियों पर बोल दिया हमला, दो वन आरक्षी घायल
हरीश कन्हैया

Related Articles

हिन्दी English