पिथौरागढ़ : सीमान्त जनपद में दो अलग-अलग सड़क दुर्गटनाओं में 1 की मौत 2 घायल
पिथौरागढ़ : कल शनिवार और आज दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हुए हैं. जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ (डॉयल-112) के माध्यम से उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट को सूचना मिली कि पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग में चुपकोट बैण्ड के पास एक मैक्स वाहन व मोटरसाईकिल में एक्सीडेण्ट हुआ है, जिसमें बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर उ0नि0 अनिल कुमार हमराही कर्म0 गणों के साथ तुरन्त घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक मैक्स वाहन संख्या-UK04TA 3828 तथा मोटरसाईकिल संख्या-UK05C 2352 आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें मोटरसाईकिल सवार युवक नरेश सिंह पुत्र भूपाल सिंह, निवासी- ग्राम फतोड़ी पोस्ट ऑफिस – चौबाटी, तिलारी तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़, गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसके सिर व पैर में काफी गम्भीर चोटें आई हुई थी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया, जिसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया।
वहीँ आज दिनांक- 24.04.20222 की प्रातः पुलिस कन्ट्रोल रुम पिथौरागढ़ में सूचना मिली कि ऐलागाड़, धारचूला क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। कन्ट्रोल रुम द्वारा उक्त सूचना से कोतवाली धारचूला, फायर यूनिट धारचूला व हाइवे पेट्रोल यूनिट को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल की ओर रवाना हुईं। घटनास्थल पर जाकर देखा तो ऐलागाड़ धारचूला क्षेत्र में एक पिकअप वाहन संख्या-UK05CA- 2120 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे नदी किनारे गिरा हुआ था, जिसमें जिओ कम्पनी का सामान था तथा वाहन में कुल दो व्यक्ति सवार थे। उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिसका नाम मदन सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी दर उम्र 42 वर्ष है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसका नाम प्रेम सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी गलाती उम्र 35 वर्ष है। घटनास्थल पर एस0एस0बी0 की रेस्क्यू टीम भी मौजूद थी। पुलिस टीम, फायर यूनिट, हाइवे पेट्रोल यूनिट व एस0एस0बी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू कर मृतक व घायल व्यक्ति को मुख्य सड़क पर लाकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला भिजवाया गया तथा मृतक व्यक्ति का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम-
(1) पिथौरागढ़
1. उ0नि0 अनिल कुमार- चौकी प्रभारी घाट, 2. का0 देशराज, 3. का0 कुँवरपाल
(2) कोतवाली धारचूला- 1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला- कुंवर सिंह रावत, 2. उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी
3. फायर यूनिट धारचूला- कृष्ण सिंह गुन्ज्याल- प्रभारी फायर यूनिट मय टीम
4. हाइवे पेट्रोल यूनिट धारचूला- उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह राणा- प्रभारी, मय टीम
5. एस0एस0बी0- गोपाल सिंह मय टीम