हलवाइयों से भरा कौडियाला के पास पिक अप पलटा, 2 घायल किये एम्स रेफर
देवप्रयाग: रविवार को यानि दिनांक 13.10.2024 को प्रातः समय 04:45 बजे MDT पर सूचना प्राप्त हुई कि कोडियाला से 04 Km पहले देवप्रयाग की ओर एक ट्रक पलट गया है। सूचना पर पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा) से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो तोता घाटी में एक पिकअप UP15FT- 8908 सड़क पर पलटा हुआ था जिसे चालक जावेद पुत्र इसराइल निवासी हनुमान चौक, सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश चला रहा था। यह पिकअप श्रीनगर से भंडारा करके मुजफ्फरनगर जा रही थी जिसमें कुछ हलवाई सवार थे। पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण तथा ढलान में रफ्तार पकड़ने के कारण वह सड़क पर पलट गई। इसमें 02 लोग घायल हो गए जिनमे से धर्म सिंह निवासी कृष्णापुरी, मुजफरनगर UP उम्र 45 वर्ष के हाथ में चोट है तथा विनोद पुत्र ख्यालीराम निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष के सर पर चोट है। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। बाकी लोग सुरक्षित है। पिकअप को साईड में लगवाकर यातायात सुचारू करवा दिया गया है।