नीलकंठ पैदल मार्ग पर खाद्य एवं पेय विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन जारी

ख़बर शेयर करें -
  • दुकानों में उपलब्ध खाद्य/पेय सामग्री की गुणवत्ता की हो रही गहन जांच, अनियमितता मिलने पर मौके पर की जा रही कार्यवाही
ऋषिकेश :  कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पौड़ी पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर तक के पैदल मार्गों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में खाद्य एवं पेय पदार्थ विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही दुकानों में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इस दौरान दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी या एक्सपायरी वस्तुओं का विक्रय न करें। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।जिससे कांवड़ यात्रा में आये हुए श्रद्धालुओं को शुद्ध, ताज़ा एवं मिलावट रहित स्वस्थ खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध हो सके। इस अभियान का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि कांवड़ यात्रा की गरिमा एवं पवित्रता को बनाए रखना भी है।

Related Articles

हिन्दी English