श्रीनगर: श्रीकोट मेडिकल कॉलेज की पीजी छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

झारखण्ड के रांची की रहने वाली थी छात्रा

ख़बर शेयर करें -
श्रीनगर: (गढ़वाल) दिनांक 21.07.2025 को दोपहर 1:10 PM बजे कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकोट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में एक मेडिकल की छात्रा द्वारा अपने कमरे में आत्महत्या कर ली गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने जब अंदर प्रवेश किया, तो अंदर आकृति श्रेया (उम्र 27 वर्ष), पुत्री अशोक कुमार, निवासी लालपुर, रांची को फांसी पर लटका पाया गया। मृतका आकृति श्रेया मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में पी.जी. की छात्रा थी। मौके पर FSL और पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर पंचायतनामा तथा अन्य कानूनी कार्यवाही की गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, किंतु पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी ठोस साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतका के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English