ऋषिकेश में मेयर, आयुक्त की मौजूदगी में तीन डेरी संचालको को अनुज्ञा पत्र /लाइसेंस जारी किये गए

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  नगर निगम ऋषिकेश अंतर्गत उत्तराखंड व्यावसायिक डेयरी परिसर अनुज्ञाकरण नियमावली 2024 के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में 70 व्यावसायिक डेरियों का चिन्हिकारण किया गया। चिन्हित व्यावसायिक डेरी में रखे गए पशुओं का पशुपालन विभाग के सहयोग से टैकिंग का कार्य पूर्ण  कराया गया।

इसके उपरांत शुक्रवार को यानी  दिनांक 10.10.2025 को  शंभू पासवान महापौर नगर निगम ऋषिकेश गोपाल राम बिनवाल नगर आयुक्त ऋषिकेश स्थानीय पार्षद तनु तिवतिया पशु प्रभारी  अमित नेगी ,पशु चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति में आवास विकास क्षेत्र ऋषिकेश से डेयरी संचालकों को अनुज्ञा पत्र /लाइसेंस निर्गत करने का शुभारंभ किया  गया। शुभारंभ के दौरान तीन डेरी संचालको को अनुज्ञा पत्र /लाइसेंस जारी किया गया। यह प्रक्रिया आगे लगातार जारी रहेगी और एक माह के अंदर सभी डेयरी व्यवसायको का पंजीकरण किया जाएगा तथा टेकिंग की जाएगी। उप विधि के अंतर्गत पंजीकरण शुल्क एवं नियमावली का उल्लंघन करने पर  जुर्माना का प्रावधान रखा गया है। रजिस्ट्रेशन शुल्क आगामी 5 वर्षों के लिए प्रति पशु 1000  है। सभी व्यवसायिक डेयरी चालकों को अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यदि कोई डेयरी संचालक बिना रजिस्ट्रेशन के डेयरी का संचालन करता है तो ऐसे  संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई से नगर निगम की आय में वृद्धि के साथ-साथ कोई भी डेरी संचालक अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थलों में खुला नहीं छोड़ पायेगा तथा पशु क्रूरता एवं गंदगी नहीं करेगा। ऐसा कृत्य करने पर उनके विरुद्ध अस्थापित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।सभी डेरी व्यवसायकों से अनुरोध है कि माह अक्टूबर 2025 तक अपने व्यावसायिक डेयरी का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित कर लें।

Related Articles

हिन्दी English