ऋषिकेश : गंगा सेवा रक्षा दल भी आया शराब की डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने के विरोध में, सौंपा SNA को ज्ञापन


ऋषिकेश : गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में देवभूमि ऋषिकेश में शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर को नगर निगम क्षेत्र में खोले जाने की अनुमति के विरोध रमेश सिंह रावत सह नगर आयुक्त (SNA) से मुलाकात कर निगम का विरोध किया गया । आपको बता दें इससे पहले मामले में साधु संत, महिलाएं, दलित समाज व अन्य सामाजिक संगठन भी विरोध कर चुका है।
विश्व में प्रसिद्ध ऋषिकेश प्राचीन तीर्थ स्थल है। यहां पर ऐतिहासिक आश्रम धर्मशालाएं एवं संतों के पवित्र स्थान एवं साक्षात मां गंगा के दर्शन हेतु अनेकों घाट नगर में स्थित है। पांचों धामों की यात्रा भी यहीं से प्रारंभ होती है।
बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री गंगोत्री, हेमकुंड साहिब,
जिला पौड़ी गढ़वाल में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए करोड़ों की संख्या में प्रतिवर्ष आने वाले श्रद्धालु भी देवभूमि ऋषिकेश से गुजरते हैं। ऋषिकेश नगर में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। यहां के बाजारों में पूजा की सामग्री बिक्री की जाती है जो देसी ,विदेशी श्रद्धालु अपने-अपने स्थान पर यहां से लेकर जाते हैं। यहां पर ब्राह्मणों को शिक्षा देने के लिए संस्कृत महाविद्यालय भी बने हुए हैं। जहां कई राज्यों से ब्राह्मण बालक शिक्षा ग्रहण करने आते हैं ।श्रद्धालुओं की भावनाओं के विरुद्ध आपके नगर ऋषिकेश में पूर्व से चली आ रही अवैध नशे एवं मांश की बिक्री के बाद गंगा के नजदीक शराब डिपार्टमेंट स्टोर खोला गया है। जिसकी अनुमति आपकी स्वीकृति के बिना प्रदान नहीं की जा सकती। बाहर डिपार्टमेंटल स्टोर या ग्रॉसरी स्टोर और अंदर शराब बेची जा रही है जो की हैरान करने वाली बात है सरकार की यह कैसी पॉलिसी है ?
शर्मा ने कहा आपसे अनुरोध है शीघ्र अति शीघ्र जन भावनाओं के अनुरूप डिपार्टमेंट स्टोर स्वामी को दी गई अनुमति शीघ्र खारिज कर दुकान बंद किए जाने हेतु आदेश पारित करते हुए शीघ्र नगर निगम द्वारा ताला लगाया जाना चाहिए। आपके द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जो भी विधिक कार्रवाई है वह करवाई जाएगी।