ऋषिकेश में बसंत उत्सव में निकली भगवान भरत नारायण जी की दिव्य आलौकिक डोली, लोगों ने लिया आशीर्वाद

ऋषिकेश : शुक्रवार को बसंत उत्सव के उपलक्ष में भगवान भरत नारायण जी की दिव्य आलौकिक डोली मंदिर से निकलकर संपूर्ण नगर वासियों को आशीर्वाद देते हुए नगर भ्रमण करती हैं. आज के दिन का विशेष महत्व है कि भगवान भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं. नगर भ्रमण के दौरान भगवान भरत जी महाराज के प्रतिनिधि स्वरूप महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देते हैं ।

भगवान भरत नारायण महाराज के स्वागत के लिए क्षेत्र के लोग अपने दरवाजों पर विभिन्न प्रकार की रंगोलिया को सजाकर स्वागत करते हैं, पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही इस दिन का विशेष महत्व है कि शंकराचार्य जी महाराज ने आज ही के दिन ऋषिकेश के ग्राम देवता भगवान भरत नारायण जी की दिव्य अलौकिक मूर्ति की स्थापना यहां पर की थी। इस अवसर पर भव्य रथ यात्रा में वरुण शर्मा,दीप शर्मा ,विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री,जयेंद्र रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र भट्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रामकृपाल गौतम, देवेंद्र प्रजापति, रंजन अंथवाल,दीपक भारद्वाज सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।



