ऋषिकेश : गजब हाल है…PWD की टीम बिन अपडेट के पहुंच गई मकान-दुकान तोड़ने, पड़ी फिर SDM की डांट दस्तावेज दिखाये जब

लोगों ने किया विरोध वैध दस्तावेज के साथ फिर लौटी बैरंग टीम

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर क्षेत्र में PWD और राजस्व की टीम श्यामपुर फाटक के आस पास पुलिस फोर्स के साथ पहुंची थी। दुकान, मकान तोड़ने। जिनको अतिक्रमण बताया जा रहा था।जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हाई वे पर  जो मकान दुकान हैं वे अतिक्रमण किये हुए उनको तोड़ने आए हैं।चौहान के मुताबिक उनका कहना था PWD की जगह है हाईवे के बीच से दोनों तरफ 50-50 फीट। मगर हमने उनको पेपर दिखाए जिसमें  PWD के अधिकारियों ने लिख कर दे रखा था।  उनकी जगह हाईवे के बीच से दोनों तरफ 40-40 फीट है। बाद में SDM ने बुलाया उन्होंने भी स्वीकार किया की हम लोग सही है। उन्होंने PWD की टीम को डांटा और बोले जब तक तुम क्लियर नहीं करते हो तब तक दोबारा मत बोलना। चौहान ने बताया हमने बोला 40 फिट दोनों तरफ के तोड़ने के लिए और हम आपके साथ चलते हैं। जो आपका है आप लो लेकिन नाजायज नहीं।  चौहान ने कहा,  विकास के लिए आपको दोनों तरफ 50 फीट चाहिए तो हम देने के लिए तैयार हैं, मगर हमें  दोनों तरफ 10 फीट का मुवावजा (क्लेम) चाहिए ।

ALSO READ:  ऋषिकेश में अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए 547 करोड़ मंजूर, CM ने जताया आभार

कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम अपडेट नहीं थी। ऐसे में लोगों का नुकसान हो जाता अगर दस्तावेज नहीं दिखाते तो। लेकिन सवाल बड़ा, अधिकारी इस तरह काम करेंगे या फिर प्रॉपर रिकॉर्ड के बिना लोगों के बीच जाएंगे तो सरकार के कार्यों पर सवाल उठना लाजमी है।

Related Articles

हिन्दी English