अमित ग्राम में पानी की किल्लत से लोग परेशान, सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश : अमित ग्राम इलाके में गली नंबर 14 के लोगों के द्वारा एक हफ्ते से पानी नहीं आने की शिकायत मौखिक रूप से की लेकिन कोई हल नहीं निकला. उसके बाद लिखित तौर पर जल संस्थान के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया है पानी की व्यवस्था करने की कृपा करें और कृपया पुरानी पाइप लाइन से गली नंबर 14 में पानी को जोड़ने का कष्ट करें. इस दौरान अमित ग्राम के निवासियों में कपिल, सुलोचना, सरिता रावत, आनंदी चमोली, आदित्य, नितिन, पिंकी, विनीता, पूनम, राहुल, सिमरन, सुमनआदि लोग मौजूद रहे.