ऋषिकेश में नंदू फ़ार्म के रास्ते की समस्या को लेकर मंत्री से मिले लोग

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   फार्म क्षेत्र की समस्याओ को लेकर जिलाध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा रविंद्र सिह राणा जी के नेतृत्व मे स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय केबिनेट मंत्री आदरणीय प्रेमचंद अग्रवाल जी से भेंट करी । जिसमे कालीकमली वाली रोड बंद नही होने देने हेतु आग्रह किया ।जिसपर DFO देहरादून को तुरंत काम बंद करने हेतु निर्देशित किया गया । स्थाई समाधान हेतू शीघ्र स्थलीय निरीक्षण करने को कहा गया । इस अवसर राजवीर चौहान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र प्रताप सिह ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पवार जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती मनोज ध्यानी शिव कुमार गौतम विनोद मिश्र    राजू हरि प्रसाद लीला भट्ट अनुज कुमार संजय ध्यानी आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English