देहरादून की छवि ख़राब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एसएसपी से मिले कई संगठनों के लोग



देहरादून : विगत दिनों एक निजी सर्वे कम्पनी/डेटा साइंस कम्पनी “पी वैल्यू एनालिटिक्स“ द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से NARI 2025 शीर्षक के साथ एक सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसमें देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में सम्मिलित किया गया है। उक्त रिपोर्ट का विरोध करते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा एसएसपी देहरादून से मुलाकात कर फर्जी एंव भ्रामक सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई उक्त रिपोर्ट, जिससे देवभूमि व देहरादून की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया, को आधार बनाकर सम्बन्धित सर्वेक्षण कम्पनी की जांच कराये जाने एंव राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई।