पानी के बिल ज्यादा आने से लोग आक्रोशित, इंदिरा नगर नेहरू ग्राम और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने किया जल संस्थान कार्यालय का घेराव

ख़बर शेयर करें -
  • पेयजल बिलों में बेतहासा वृद्धि के खिलाफ आक्रोशित लोग
  • इंदिरा नगर, नेहरु ग्राम व आस पास के लोग हुए शामिल घेराव में 
  • नि पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय का हुआ घेराव 
ऋषिकेश : बुधवार को  नि.पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इंदिरा नगर नेहरू ग्राम और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय बायपास रोड ऋषिकेश का घेराव किया. जिसमें स्थानीय लोग जल संस्थान द्वारा दिए गए पेयजल के बिलों में हुई वृद्धि के कारण लोगों में भारी आक्रोश था. निवर्तमान  पार्षद  राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के द्वारा अधिशासी अभियंता जल संस्थान से फोन पर बातचीत की जिसमें अधिशासी अभियंता के द्वारा पेयजल बिलों में हुई त्रुटि को दूर करने और पेयजल लाइन बिछाने के दौरान हुई सड़कों में खुदाई के कारण हो रही समस्या को अति शीघ्र दूर करने की बात कही गई है. विरोध प्रदर्शन में  इस अवसर पर ओम नारायण, सुरेश पाल, इंद्रसेन गर्ग, महेश गोयल, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, पीतांबर दत्त, हेमा मीणा, सरलापाल, सुभाष अग्रवाल, ओमपाल अग्रवाल, अजय गोयल, रूपा धस्माना, रोशनी, बबीता राणा, रेखा नेगी, नीलम, खुशी देवी, हीरा देवी, उषा गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रमेश राजभर, मंजू यादव, गौरव शर्मा, चेतन अग्रवाल, प्रथम कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English