IDPL और उसके आस पास इलाके में हाथी की आमद से लोगों में खौफ


ऋषिकेश : IDPL गोल चक्कर और उसके आस पास के इलाकों २० बीघा,बापू ग्राम मीरा नगर इलाके में एक दन्त हाथी की आमद से लोगों में खौफ है. आम जन खास तौर पर सुबह जो मोर्निंग वाक् के लिए जाते हैं उनमें खौफ है. हाथी IDPL गोल चक्कर के पास जंगल में दिखाई दे रहा है. वहीँ बताया जा रहा है २० बीघा गली नंबर ९ के सामने एक वेडिंग पॉइंट की दीवार भी तोड़ दी है. उसके सामने गेहू बो रखे थे उनको रौंद कर चला गया. स्थानीय निवासियों में विनोद खंडूरी के अनुसार, ऐसे में रात होते ही गलियों में घुश रहा है हाथी. सुबह मॉर्निंग वाक् के लिए जाते समय डर लग रहा है आजकल. कुछ दिन पहले खदरी में भी गाँव के अन्दर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया था हाथी. अब IDPL और इसके आस पास के इलाके में एक्टिव होने से वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है. अक्सर गश्त करते हुए विभाग के जवान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में आम जन को भी सतर्क रहने की जरुरत है.