यूपी : फाइनेंशियल बिल के खिलाफ पेंशनर्स व शिक्षकों में उबाल, 22 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन का एलान 

Ad
ख़बर शेयर करें -
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है…जहाँ केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में संसद में पारित फाइनेंशियल बिल 2025 में किए गए पेंशनर्स नियमों के संशोधन को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। इसी कड़ी में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएशन तथा उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ, सुल्तानपुर शाखा ने इस कानून के विरोध में संयुक्त रूप से मोर्चा खोल दिया है। तिकोनिया पार्क में दोनों संगठनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई,जिसमें सरकार द्वारा 1 जनवरी 2026 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स एवं शिक्षकों को वेतन आयोग की सिफारिशों से वंचित रखने के निर्णय पर गहरा रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह संशोधन न केवल आर्थिक अन्याय है बल्कि वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक भी है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल,मंगलवार को दोपहर 1 बजे तिकोनिया पार्क में सभी पेंशनर्स,शिक्षकगण और कर्मचारी एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। संघ के संरक्षक अशोक कुमार लाल, अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव, शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,मंत्री विनय सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा,डॉ. हृषिकेश भानु सिंह,अरुण सिंह,प्रशांत पांडेय, विनोद यादव,दुर्गा प्रसाद,राम बहादुर मिश्रा,प्रवक्ता निज़ाम खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English