यूक्रेन से कोटद्वार की पायल पंवार ने वीडियो जारी कर अपील, कहा हालात ठीक नहीं है, दूसरे देश के बॉर्डर तक कैसे पहुंचे ?

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार की रहने वाली पायल पंवार ने भी एक वीडियो जारी किया है यूक्रेन से. वहां के हालात बताये हैं. मेडिकल की छात्रा है पायल. वह शहर इवानो फ़्रैंक्स में है. पायल का कहना है इंडियन एम्बेसी के संपर्क में हैं हम लोग. हमें बोला गया जहाँ हैं वही रहें,ऐसे में उनका कहना है पोलैंड या हंगरी बॉर्डर से हम आपको लिफ्ट करेंगे लेकिन वहां तक कैसे पहुंचे ? लेकिन पायल का कहना है कैसे पहुंचे वहां तक. ट्रांसपोर्ट है नहीं. रिस्क है.भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार..ऐसे में वीडियो छात्रों के वायरल हो रहा हैं. मदद की गुहार लगा रहे हैं कुछ वहां के हालात बता रहे हैं.

ALSO READ:  CM धामी ने मर्चेंट नेवी में कार्यरत उत्तराखंड निवासी  करनदीप सिंह राणा के लापता होने के समाचार पर गहरी चिंता व्यक्त की है

वायरल वीडियो देखिये—–

Паял Панвар из Котдвара выпустила видеообращение к Украине, в котором говорится, что ситуация нехорошая, как добраться до границы другой страны?

Related Articles

हिन्दी English