आरएसएस जिला ऋषिकेश द्वारा आयोजित पवन खिंड दौड़ आई डी पी एल हॉकी ग्राउंड में हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पावनखिंड दौड़…..राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जिला ऋषिकेश द्वारा आयोजित पवन खिंड दौड़ आई डी पी एल हॉकी ग्राउंड से शुरू की गई.  जिसमें सैकड़ों  विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया। दोस्तों हार जीत मायने नहीं रखती मायने यह रखता है कि आप किसी आयोजन में अपना कितना प्रतिभा करते हैं. इस आयोजन में अनेक बच्चों ने प्रतिभा किया. यह दौड़ लगभग 8 किलोमीटर की थी और सभी बच्चों ने यह दौड़ पूरी करी सभी छात्र इसके बधाई के पात्र हैं.  इस दौड़ को कराने  का यह भी उद्देश्य था,  कि हमारे आने वाली पीढ़ी नशे से दूर रहे. अमरजीत  जिन्होंने आयोजन में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्होंने भी कहा कि जो व्यक्ति नित्य प्रतिदिन मेहनत करता है और नशे से दूर रहता है.वही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. मुझे आशा और विश्वास है कि आने वाले ऐसे आयोजनों में आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान अमरदीप 5100/₹, द्वितीय स्थान मुकेश 3100/₹, तृतीय स्थान पंकज 2100/₹ इनाम दिया गया.

Related Articles

हिन्दी English