पौड़ी : इन दो डॉक्टर्स ने पढ़ाई के लिए छुट्टी ली थी, पढ़ाई पूर्ण होने के बाद भी सूचित नहीं किया विभाग को, 15 दिन का दिया समय नहीं तो सेवा समाप्त

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि डॉ0 श्रीयांश सैनी तथा डॉ0 अश्वनी चौहान विभाग में अपनी मूल तैनाती से पी0जी0 अध्ययन हेतु गये थे। कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पी0जी0 अध्ययन पूर्ण होने के उपरांत भी संबंधितों के द्वारा विभाग में अपनी मूल तैनाती पर अध्ययन पूर्ण होने की उपस्थिति की सूचना आतिथि तक पुस्तुत नहीं की गई है। उन्होंने संबंधित चिकित्साधिकारियों को सूचित किया है कि राजकीय सेवा में योगदान के परिप्रेक्ष्य में 15 दिनों के भीतर अपनी अनुपस्थिति के संबंध में मय साक्ष्य सहित महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय देहरादून में स्वयं उपस्थिति होकर संपर्क स्थापित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि डॉ0 श्रीयांश सैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू तथा डॉ0 अश्वनी चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए बंचूरी पौड़ी द्वारा मूल तैनाती से पी0जी0 अध्ययन हेतु गए थे। जो पी0जी0 अध्ययन पूर्ण होने के उपरांत भी अपनी मूल तैनाती पर अध्ययन पूर्ण होने पर उपस्थिति की सूचना प्रस्तुत नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि संबंधित चिकित्सकों द्वारा 15 दिन के भीतर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून में संपर्क नहीं करते हैं तो यह समझा जाएगा कि वह राजकीय सेवा करने के इच्छुक नहीं हैं। कहा कि संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक/सेवा समाप्ति हेतु कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अलावा उन्होंने जिन चिकित्सकों के द्वारा त्याग पत्र दिया गया है, लेकिन उनका त्याग पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा आतिथि तक स्वीकृत नहीं है वे भी अनिवार्य रूप से साक्ष्य सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Related Articles

हिन्दी English