पौड़ी : गौ बंशीय तथा महिष बंशीय पशुओं को खुरपका मुहपका रोग से निजात दिलाने के लिए आज से 24 जुलाई तक द्वितीय चरण का टीकाकरण अभियान शुरू

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गौ बंशीय तथा महिष बंशीय पशुओं को खुरपका मुहपका रोग से निजात दिलाने के लिए 25 जून यानी आज से से 24 जुलाई तक द्वितीय चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश नित्वाल ने कहा कि जनपद के अंतर्गत सभी पशुओं को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि जनपद में लभभग 02 लाख पशुओं में खुरपका मुहपका रोग का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि जनपद के सभी 15 विकासखण्डों में एक-एक नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नामित अधिकारी प्रतिदिन पशुओं में की गई टीकाकरण की रिपोर्ट अपने विकास खंड के पशु चिकित्सालय से एकत्र कर जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। कहा कि खुरपका मुहपका बीमारी का टीका सभी पशु चिकित्सालयो में उपलब्ध करा दिया गया है। कहा कि इस बीमारी में मृत्यु दर कम है लेकिन आर्थिक हानि बहुत ज्यादा होती है। उन्होंने पशु पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओ में टीकाकरण अभियान में पशु पालन विभाग का सहयोग करें। कहा कि यह टीका 04 माह से अधिक उम्र के सभी पशुओं में लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पशु पालकों का यह मानना है कि टीका लगाने से पशु को बुखार आ जाता है, इस प्रकार के लक्षण कुछ पशुओं में देखने को मिलता है जो कि शरीर में एंटीबॉडी बनने के कारण होता है जो कि एक अच्छा लक्षण है।

ALSO READ:  MoU हुआ सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ITBP और उत्तराखंड सरकार के बीच...जानें

Related Articles

हिन्दी English