पौड़ी:सड़क सुरक्षा जागरूकता मासिक कार्यक्रम के तहत भगतराम न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
पौड़ी : परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता मासिक कार्यक्रम के तहत आज भगतराम न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में बड़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि सड़क सुरक्षा का संदेश विभिन्न लोगों तक पहुंचाएं, जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सकेंगे।
इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक आनंद वर्धन, प्रधानाचार्य दामोदर ममगांई सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।