पौड़ी : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने संत निरंकारी सतसंग भवन गडोली में संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मानव एकता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया
पौड़ी : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज अपने एक दिवसीय भ्रमण के संत निरंकारी सतसंग भवन गडोली में संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मानव एकता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव महाराज ने कहा था कि रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं। कहा कि संत निरंकारी संस्थान से पहले से ही मेरा जुड़ाव रहा है। साथ ही उन्होंने वहां रक्त दे रहे लोगो से भी मुलाकात की। कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन जरूरी है, जिससे एक यूनिट से लोगों की जान बच सकेगी। इस दौरान शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निरंकारी मिशन में आकर सेवादारों के अनुशासन से प्रेरणा मिलती है। कहा कि यहाँ हर कोई समर्पित भाव से सेवा में लगा है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन में भेदभाव नहीं किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर में मिशन के द्वारा मानव एकता दिवस पर विभिन्न स्थानों में रक्तदान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, जिससे अस्पतालों में मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ने पर आसानी से मदद मिल सकेगी। इस दौरान पौड़ी में विधानसभा अध्यक्ष का प्रथम बार आगमन पर लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। इससे पूर्व उन्होंने कंडोलिया मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना भी की। कंडोलिया मंदिर में पहुंचे पर विधिवत मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की तथा घंटा भी चढ़ाया। कहा कि कंडोलिया ठाकुर जी का मंदिर बहुत ही सुंदर,धार्मिक, प्राचीन और बहुत ही मान्यताओं वाला मंदिर है।
इस अवसर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, संत निरंकारी ट्रस्ट संयोजक नृपेश तिवारी सहित ओम प्रकाश जुगराण, अमित नेगी व अन्य उपस्थित थे।