पौड़ी :ल्वाली झील पहुंचे सचिव, झील और आसपास के क्षेत्र में फेज 02 का काम जिसमें पर्यटन इको सिस्टम डेवलप कैसे हो सकता है इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : सचिव उत्तराखण्ड शासन चन्द्रेश कुमार द्वारा सिंचाई विभाग और पेयजल निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ ल्वाली झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव द्वारा झील के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा जिस उदेश्य से झील बनायी गयी है उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है उसमें कितनी सफलता हासिल हुई है और कितना कार्य करने की आवश्यकता है इत्यादि नजरिये से अवलोकन किया।

उन्होंने सिंचाई विभाग और पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस उदेश्य से झील का निर्माण किया जा रहा है, वे उद्देश्य पूरे होने चाहिए उन पर गंभीरता से कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि झील से पेयजल की आपूर्ति कराने वाले गांवों में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो इसका ध्यान रखें।इस दौरान सचिव ने स्थानीय ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि जिस मूलभूत अवधारणा से प्रथम फेज में पेयजल और सिंचाई के उद्देश्य से झील का निर्माण किया गया है उसका आसपास के गांवों को संपूर्ण लाभ दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अभी झील और आसपास के क्षेत्र में फेज 02 का काम जिसमें पर्यटन इको सिस्टम डेवलप कैसे हो सकता है इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

ALSO READ:  Aiims ऋषिकेश में  मरकर भी अमर हो गया रघु,  अंगदान कर 5 लोगों को दिया नया जीवन

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजीव श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन शर्मा, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम दीक्षा नौटियाल, एसडीएम संदीप कुमार सहित स्थानीय गांवों के ग्राम प्रधान हेमंत सिंह पुण्डीर व हरिमोहन उनियाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English