पौड़ी : SDM और CO सदर ने चलाया मास्क अभियान, न पहनने वालों को बांटे मास्क चेतावनी के साथ

Ad
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी व सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बस अड्डा पौड़ी में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों को चेतावनी देकर मास्क वितरित किये।

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बस स्टेशन पौड़ी में तहसील व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने बस/टैक्सी के चालकों, परिचालकों व सवारियों को मास्क पहनने व 2 गज की दूरी बनाने निर्देश दिये। उन्होंने चालकों,परिचालकों व सवारियों को मास्क वितरित किये। कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाये, उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं संक्रमण से बचने के लिए सावधानियों के बारे में जागरूक किया, जिससे संक्रमण के खतरे से लोग बच सकें।

ALSO READ:  जौलीग्रांट : (पुलिस भर्ती) 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 349 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, जिनमें से शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा के सभी इवेंट में 273 अभ्यर्थी रहे सफल

इसके साथ ही उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने गरीब/असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए तहसील पौड़ी की ओर से कंबल वितरित किये।

Related Articles

हिन्दी English