रायवाला में गीता कुटीर के पास पौड़ी निवासी युवक डूबा, SDRF नेकिया शव बरामद
रायवाला : थाना #रायवाला के अंतर्गत #गीता #कुटीर के पास एक #युवक नदी में नहाने के दौरान #डूब गया. एस डी आर एफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, डीप डाइविंग टीम ने शव को बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया. सजवाण के मुताबिक, युवक पास में ही अरिहंत होटल में काम करता था. अपने अन्य 2 साथियों के साथ नदी में गया था. डीप डाइवर प्रदीप नेगी द्वारा नदी में 20 से 25 फीट गहराई में जाकर युवक का शव बरामद किया गया. #शव को #रायवाला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है. #रेस्क्यू टीम एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम में ये कर्मी रहे मौजूद.
- एसआई सुरेंद्र सिंह [SDRF]
- हेड कांस्टेबल दर मान सिंह [SDRF]
- मनमोहन सिंह [SDRF]
- सुमित नेगी [SDRF]
- प्रदीप सिंह [SDRF]
- राहुल [SDRF]