40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में आयोजित 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता–2025 में पौड़ी पुलिस का शानदार प्रदर्शन

- सम्पूर्ण प्रतियोगिता में चमके पौड़ी पुलिस के “स्टार परफ़ॉर्मर” — अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब
हरिद्वार : 40 वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में दिनांक 24.11.2025 से 27.11.2025 तक आयोजित 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइक्लिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष–2025 में जनपद पौड़ी पुलिस के जवानों ने शानदार उत्साह, अनुशासन और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की गईं।

इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 06 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया था जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 07 पदक (04 गोल्ड, 01 सिल्वर एवं 02 ब्रॉन्ज) हांसिल कर जनपद का मान बढ़ाया। साथ ही सम्पूर्ण प्रतियोगिता में अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पूरे इवेंट में बेस्ट एथलीट का खिताब जीता।
*पदक विजेताओं का विवरण*
*गोल्ड मेडल*•
10 किमी दौड़ (पुरुष वर्ग) – अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार
10 किमी दौड़ (पुरुष वर्ग) – अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार•
20 किमी वॉक रेस (पुरुष वर्ग) – अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार
20 किमी वॉक रेस (पुरुष वर्ग) – अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार•
1500 मीटर दौड़ – आरक्षी सपु0 हिमांशु पाल
1500 मीटर दौड़ – आरक्षी सपु0 हिमांशु पाल•
ऊंची कूद (पुरुष वर्ग) – आरक्षी सपु0 आकाश वर्मा
ऊंची कूद (पुरुष वर्ग) – आरक्षी सपु0 आकाश वर्मा
*सिल्वर मेडल*•
800 मीटर दौड़ – आरक्षी सपु0 हिमांशु पाल
800 मीटर दौड़ – आरक्षी सपु0 हिमांशु पाल
*ब्रॉन्ज मेडल*•
भाला फेंक (महिला वर्ग) – अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी
भाला फेंक (महिला वर्ग) – अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी•
पोल वॉल्ट – आरक्षी सपु0 आकाश वर्मा
पोल वॉल्ट – आरक्षी सपु0 आकाश वर्मा



