पौड़ी पुलिस का करुणामय चेहरा – 92 साल की वृद्ध माता को रात्रि में सुरक्षित पहुँचाया घर


- स्मृति-लोप होने के कारण घर का पता बताने में थी असमर्थ
पौड़ी : दिनांक 19.09.2025 की रात्रि को कोतवाली #पौड़ी पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक 92 वर्षीय #बुजुर्ग #महिला बस अड्डा पौड़ी पर #अकेली व #असहाय अवस्था में #भटक रही है। महिला स्वयं को सत्येश्वरी बता रही है, परन्तु #स्मृति-लोप (कम याददाश्त) की समस्या के कारण अपना पूरा पता नहीं बता पा रही है।
पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। वृद्धा की थरथराती आवाज़, उलझी बातें और खोई हुई नज़रें स्पष्ट कर रही थीं कि वह असहाय और परेशान हैं। वह केवल सत्याखाल नाम याद कर पा रही थीं पुलिस कर्मियों ने हार न मानते हुए आसपास के लोगों, ग्राम चौकीदारों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधा। अथक प्रयासों के बाद यह ज्ञात हुआ कि महिला बेला गाँव निवासी हैं और उनके पुत्र का नाम जयदेव सिंह है। तत्पश्चात पुलिस टीम ने मानो अपने ही परिवार के सदस्य की तरह उस वृद्धा को सहारा दिया, उन्हें गाँव तक सुरक्षित पहुँचाया और उनके पुत्र के #सुपुर्द किया। अपनी बिछड़ी माँ को देखकर बेटे की आँखों में आँसू आ गए और परिवार ने इस #मानवीय #कार्य के लिए #पौड़ी #पुलिस का दिल से #आभार व्यक्त किया।