सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले पिता-पुत्र को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

- अतिक्रमण हटाने के दौरान पिता पुत्र ने किया था हमला
कोटद्वार पुलिस के मुताबिक़, दिनांक 29.07.2025 को मनोहर सिंह नेगी नायब तहसीलदार, तहसील कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर तहरीर दी गई की मानपुर कोटद्वार में रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के दौरान विजयपाल सिंह एवं उनके पुत्र अमित खत्री निवासी- मानपुर कोटद्वार द्वार अन्य चार पांच व्यक्तियों के साथ मिलकर सरकारी कार्य को रोकने, मेरे साथ गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। नायब तहसीलदार कोटद्वार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 187/2025,धारा- 191(2), 121, 132, 352 बीएनएस व 3 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्वर में त्वरित कार्यवाही करते हुए कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दोनों अभियुक्तों विजयपाल तथा उसके पुत्र अमित खत्री को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जिला कारागार पौड़ी भेजा दिया गया है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 187/2025, धारा- 191(2), 121, 132, 352 बीएनएस व 3 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम।
नाम पता अभियुक्तगण
1. विजयपाल सिंह पुत्र भूपाल सिंह, निवासी- मानपुर कोटद्वार पौडी गढवाल।
2. अमित खत्री पुत्र विजयपाल सिंह, निवास- मानपुर कोटद्वार पौडी गढवाल।