कांवड़ यात्रा के दौरान कानफोडू साइलेंसर लगाने वाले व रैश ड्राइविंग करने चालकों पर पौड़ी पुलिस कस रही शिकंजा

- वाहनों को सीज करने के साथ-साथ वाहनों में लगे रेट्रो साइलेंसरों को भी कराया जा रहा चेंज
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये है कि चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के दौरान श्रीनगर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए. जिसमें विशेष रूप से रैट्रो साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने एवम ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालकों के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है. जिससे ध्वनि प्रदूषण कम करने के साथ ही आमजन को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके क्रम में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग टीमों का गठन कर लगातार की गई चेकिंग के दौरान यात्रा पर आने वाले इन दोपहिया वाहनों में लगे अवैध रैट्रो व मॉडिफाइड साइलेंसर लगी मोटर साइकिल चालकों जिनके द्वारा यातायात नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था. उनको सीज किया गया. साथ ही श्रीनगर पुलिस द्वारा वाहनों से रैट्रो/ मॉडिफाइड साइलेंसरों को बदलवाकर मोटरसाइकिलों में वैध साइलेंसर लगवाये गये। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कर यात्रा को अनुशासित एवं सुरक्षित शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से चलाया जाना है। पौड़ी पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी है।
नोट: बीते एक सप्ताह में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 102 दोपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के साथ ही कुल 09 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया तथा 08 दोपहिया चालकों के चालान न्यायालय को भेजे गए हैं।