पौड़ी : चैलूसैंण-देवीखेत मोटर मार्ग पर चैलूसैंण के निकट हुई वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एसडीएम करेंगे जांच

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : चैलूसैंण-देवीखेत मोटर मार्ग पर चैलूसैंण के निकट दिनांक 18 अगस्त, 2017 को बस वाहन संख्या यू0के0-11पी0ए0-0016 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन में चालक व परिचालक सहित 05 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के दुर्घटना के कारणों के संबंध में जिलाधिकारी गढ़वाल ने मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उपजिलाधिकारी लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित किया है। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त वाहन दुर्घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को जो भी अभिलेख साक्ष्य/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 07 दिन के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर उपजिलाधिकारी कार्यालय लैंसडाउन में आकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Related Articles

हिन्दी English