पौड़ी :  4 विधानसभाओं से 5 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए गए, इन्होंने लिए नाम वापस

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत आज नाम वापसी हेतु 04 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया। जिसमें पौड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से मनोरथ निराला तथा निर्दलीय प्रत्याशी भरत लाल शामिल हैं। चौबट्टाखाल विधानसभा आम आदमी पार्टी से मंजू नेगी, कोटद्वार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी तथा लैंसडाउन से निर्दलीय प्रत्याशी डबल सिंह द्वारा नाम वापस लिया गया। इसके अलावा श्रीनगर विधानसभा तथा यमकेश्वर विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है।

ALSO READ:  पद्मश्री कैलाश खेर ने परमार्थ निकेतन से ली विदा...चलते-चलते गंगा आरती प्रशिक्षण ले रहे पंडितों व पुरोहितों को नदियों की स्वच्छता का दिया संदेेश

जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब कुल 47 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। जिसमें पौड़ी विधानसभा से 08, श्रीनगर विधानसभा से 07, यमकेश्वर विधानसभा से 05, कोटद्वार विधानसभा से 11, चौबट्टाखाल विधानसभा से 09 तथा लैंसडाउन विधानसभा से 07 प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें 07 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। वहीं सुविधा पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 13 परमिशन तथा अभी तक 129 परमिशन संबंधित पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा दी गई है। वहीं 1950 कंट्रोल रूम में आज 28 मतदाताओं द्वारा वोटर लिस्ट की जानकारी ली गई तथा अभी तक 1583 मतदाताओं द्वारा जानकारी ली गई है। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने नांमनक कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अभी तक किये गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को व्यवस्थित रखें तथा जिन प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया है उसकी रसीद भी पंजिका में रखना सुनिश्चित करें।

ALSO READ:  वीर बाल दिवस  पर विद्या मंदिर [SVM] में खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को किया स्मरण

Related Articles

हिन्दी English