पौड़ी : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कण्डोलिया पार्क से किया गया माउंटेन बाइकिंग का शुभारंभ

’विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -
  • Tourism And Green Investment” थीम पर मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

पौड़ी : विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में आज कंडोलिया पार्क पौड़ी से माउंटेन बाइकिंग का आयोजन किया गया। माउंटेन बाइकिंग का शुभारंभ को स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। विधायक पौड़ी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी माउंटेन बाइकिंग के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों में अपार संभावनाएं हैं जिसमें युवा अपना भविष्य बना सकते हैं।

ALSO READ:  रायवाला : हरिपुरकला  क्षेत्रार्गत हुडदंग मचा रहे  2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में ’*’Tourism And Green Investment”की थीम पर आधारित माउंटेन बाइकिंग कंडोलिया पार्क से प्रारंभ होकर खिर्सू में अल्प विश्राम के बाद पुनः प्रारंभ हुई जिसका समापन पर्यटन कार्यालय पौड़ी में हुआ। माउंटेन बाइकिंग में लगभग 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।आयोजित आयोजित माउंटेन बाइकिंग कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित रितेश नेगी, कांता सुंदरियाल, मनोज तथा पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English