पौड़ी : पैठाणी-स्योलीखंड मोटर मार्ग पर स्योली मल्ली के पास मैक्स दुर्घटना का मामला, डीएम ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए, उप जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी करेंगे जांच

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित स्पेशल रिपोर्ट के अुनसार दिनांक 25 अप्रैल, 2022 को मैक्स वाहन संख्या-न्।09.6075 का पैठाणी-स्योलीखंड मोटर मार्ग पर स्योली मल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

ALSO READ:  डोईवाला : डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश की राजनीति की एक अपूरणीय क्षति है-मोहित उनियाल

दुर्घटनाग्रस्त वाहन लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरी। जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मलिस्ट्रेट पौड़ी को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रीयल जांच 15 दिन के अंदर पूर्ण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Related Articles

हिन्दी English