पौड़ी : कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन, बालक वर्ग दौड़ में ऋिषभपाल तो बालिका वर्ग में वर्षा शर्मा प्रथम रहे

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज जिला खेल विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

आयोजित दौड़ को स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी तथा जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में पुरूष व महिला वर्ग में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पुरूष वर्ग में 08 किमी तथा महिला वर्ग में 06 किमी की दौड़ रखी गयी थी। इस दौरान प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिला खेल विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इस तरह के खेलों का समय-समय पर होना बेहद जरूरी है। जिससे खेल प्रतिभागियों का मनोबल बना रहेगा। कहा कि इस तरह के खेलों से ही स्थानीय खेल प्रतिभागी बड़े-बड़े मंचों पर अपना बेहतर हुनर दिखाते हैं। 

ALSO READ:  भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लगाईं गयी आपत्ति हुई ख़ारिज, चुनाव लड़ने की मिली अनुमति

उन्होंने वहां उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मन व मेहनत जरूरी है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों का नियमित रूप से संचालन होते रहे उसके लिए प्रतिभागियों को आश्वासन दिया। कहा कि ऐसे खेलों के आयोजनों से खेल प्रतिभागियों के प्रति उत्साव बना रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं। कहा कि जनपद के समस्त विकासखंड़ों में 75 सरोवर निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसमें जलाश्य व जल सवंर्द्धन सामिल हैं। कहा कि इस तरह के महोत्सवों का आयोजन बेहद जरूरी है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट की

बालक वर्ग दौड़ में ऋिषभपाल प्रथम, मोहित द्वितीय, कुलदीप तृतीय, कपिल चतुर्थ तथा निशांत ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में वर्षा शर्मा प्रथम, रोशनी रावत द्वितीय, संगीता रावत तृतीय तथा वर्षा नेगी ने चतुर्थ स्थान हांसिल किया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, जिला क्रिड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शैलेश भट्ट, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, खेल विभाग के प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती, शिक्षक केशर सिंह असवाल सहित अन्य अधिकारी व खेल प्रतिभागी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English