पौड़ी : नीलकंठ महादेव में कावड़ियों के आगमन के मद्देनजर यमकेश्वर में सोमवार और शनिवार और 24, 25 तथा 26 जुलाई को यात्रा मार्ग में अवस्थित स्कूल बंद रहेंगे
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत नीलकंठ महादेव कांवड मेला 13 जुलाई, 2022 से प्रारंभ होगी, जिसमें अत्याधिक संख्या में कांवडियों/श्रद्धालुओं का आवागमन होना है। मेले को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने यात्रा मार्ग में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राइवेट स्कलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कांवड यात्रा मार्ग पर ऐसे स्कूलों को प्रत्येक सोमवार तथा शनिवार को बंद रखने के साथ ही 24, 25 तथा 26 जुलाई को भी बंद रखने के निर्देश दिये हैं।