पौड़ी : अपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशियों के सम्बन्ध में बैठक हुई कैसे और कहाँ-कहाँ जानकारी देनी है चुनाव के मद्देनजर

Ad
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : उपजिलाधिकारी/रिटर्निग अधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव-2022 में अपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण के प्रकाशन, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, इलैक्ट्रोनिक माध्यम में प्रसारित किये जाने वाले विज्ञापनों के आवेदन कोविड-19 के अनुसार वर्चुअल कैम्पेन इत्यादि के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित की गई। साथ ही उन्होंने संबंधित पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनाव में खर्चे का विवरण भी प्रस्तुत करने को कहा।

ALSO READ:  मुनि की रेती : पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शनदार तिरंगा रैली निकाली

उपजिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि प्रत्याशियों तथा पार्टी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियमानुसार 03 अवसरों पर अपने आपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण को कम से कम एक राष्ट्रीय स्तर के (जिनकी प्रसार संख्या 75000 हो) तथा एक स्थानीय समाचार पत्र (जिसकी प्रसार संख्या 25000 हो) में प्रकाशित कराना अनिवार्य होगा।

ALSO READ:  टिहरी: जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए मतदान शुरू

साथ ही इलैक्ट्रोनिक माध्यम से पार्टी व प्रत्याशी की वेबसाइट सोशल मीडिया अकाउंट में भी उसका प्रचार-प्रसार कराना अनिवार्य होगा।साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी के सदस्यों द्वारा उठाए गये बिन्दुओं से भी संतुष्ट कराते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तथा व्यवस्थित रूप से सम्मपन कराने में अपना सहयोग दें

Related Articles

हिन्दी English