पौड़ी : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना के माध्यम से फंड ट्रांसफर किया
पौड़ी : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को फंड ट्रांसफर किया गया। जनपद पौड़ी कलैक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की उपस्थित में आज स्थानीय लाभार्थी प्रशांत कुमार को भी पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना के तहत फंड ट्रांसफर किया गया। इस दौरान प्रशांत कुमार ने जिलाधिकारी के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना। एन आई सी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम केयर फंड के माध्यम से जनपद पौड़ी के प्रशांत कुमार को लाभान्वित किया गया है। योजना के माध्यम से बच्चे को 10 लाख की एफडी उपलब्ध कराई गई है। जिससे बच्चा 23 वर्ष पूरा होने के बाद निकाल सकता है। उन्होंने कहा इसके साथ ही बच्चे को अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे बच्चों को सशक्त किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में ऐसे प्रभावित बच्चों की सहायता की जाएगी साथ उन्हें अन्य विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही कोरोना काल में जिन बच्चों के माता या पिता एक की मृत्यु हुई है उन्हें 50 हजार तक की आर्थिक सहायता दी गयी है। लाभार्थी प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है जो बच्चे कोरोना काल में अपना सब कुछ खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उन्हे 10 लाख की एफडी भी उपलब्ध कराई गई है। जिसको 23 साल पूरा होने के बाद वे निकाल सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहित भारतेन्दु नेगी अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।