पौड़ी : 25 से 27 जुलाई तक 3 दिन पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर्णतः बंद रहेगा, ये हैं कारण जान लीजिये

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : सर्वसाधरण को सूचित करना है कि रेल विकास निगम द्वारा 25 जुलाई से 27 जुलाई, 2022 तक पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग में किमी 01 में स्थित सेतु की भार वाहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है। उक्त तिथि पर सेतु की लाइव लॉड टेस्ट हेतु वाहनों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशों पर 25 से 27 जुलाई तक 03 दिवस हेतु पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर्णतः बंद रहेगा।

ALSO READ:  पीजी कॉलेज ऋषिकेश के छात्रों ने विज्ञान धाम व वन अनुसंधान संस्थान (FRI) का शैक्षणिक भ्रमण किया

उक्त अवधि के दौरान देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग बंद होने से पौड़ी -देवप्रयाग एवं सतपुली-व्यासघाट-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद होने से पौड़ी-देवप्रयाग आने-जाने वाले वाहन पौड़ी-श्रीनगर एवं कोटद्वार-सतपुली-व्यासघाट-देप्रयाग से आने जाने वाले वाहन सीधे कोटद्वार-सतपुली-पौड़ी-श्रीनगर-देवप्रयाग मार्ग पर संचालित होंगे तथा देवप्रयाग-पौड़ी-सतपुली मोटर मार्ग बंद होने की दशा में ऋषिकेश-देवप्रयाग-पौड़ी को आने वाले वाहन देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग में संचालित होंगे।

Related Articles

हिन्दी English