पौड़ी : डीएम जोगदण्डे ने यमकेश्वर विधानसभा में कांडी-सीला मोटर मार्ग तथा नाबार्ड वित्तीय पोषित परियोजना के अंतर्गत कस्याली में उद्यान विभाग हेतु निवेश केंद्र स्थल का किया निरीक्षण
यमकेश्वर/पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत कांडी-सीला मोटर मार्ग तथा नाबार्ड वित्तीय पोषित परियोजना के अंतर्गत कस्याली में उद्यान विभाग हेतु निवेश केंद्र स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता पूर्वक कार्यो को पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि खेड़वा गांव के पास प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत को संरक्षित रखें। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने मार्ग का पहाड कटान कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने उघान विभाग हेतु बनाया जा रहा निवेश केंद्र के निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कांडी-सीला मोटर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से डीपीआर की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मोटर मार्ग पर नाली बेहतर बनाए, जिससे बरसाती पानी मार्ग पर न फैले। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्ग पर आने वाले मोड़ों को भी कम करें। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि मोटर मार्ग के जिस स्थान पर क्षतिग्रस्त होने का खतरा है वहां मजबूती से पुस्ते का निर्माण करें। कहा कि आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए मार्ग का कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बरसात से पहले ही मार्ग का कार्य पूर्ण करें। इसके अलावा उन्होंने नावार्ड वित्तीय पोषित परियोजना के अंतर्गत यमकेश्वर विधानसभा कस्याली में उद्यान विभाग हेतु निवेश केंद्र भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि उद्यान निवेश केंद्र का कार्य जल्द प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।जिससे काश्तकारों को उद्यान, कृषि से जुड़ी जानकारियां समय से मिल सकेगी। कहा कि ऐसे में स्थानीस काश्तकार उद्यानिकी के माध्यम से रोजगार के जरिए अपनी आजीविका बढ़ा सकेंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण डीपी सिंह, सहायक अभियंता सत्यप्रकाश, जेई मैनपाल सहित अन्य उपस्थित थे।