पौड़ी : डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री योजनाओं की बैठक ली

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री योजनाओं की बैठक ली। उन्होंने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन निर्माण कार्यो के टेण्डर हो चुके हैं, उनमें शीघ्र कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने उन्होंने अधिशासी अभियंता बैंजरों को निर्देशित किया कि 15 फरवरी 2022 तक अधूरे कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने विधायक निधि में कम प्रगति पर जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शेष राशि को जल्द विकास कार्यों में खर्च करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी तथा गुणवत्ता के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये निर्माण कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल सामाग्री तथा खेलों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के समस्त डिवीजनों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे पूर्ण तथा अधूरे रह गए कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता सतपुली तथा कोटद्वार को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

ALSO READ:  अब उत्तराखंड में आप पेमेंट कीजिये और स्टेट गेस्ट हाउस किराए पर लीजिये, निर्देश जारी

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए उनकी अलग से बैठक की जाएगी, जिससे वह अपने-अपने विकास कार्यों की जानकारी दे सकेंगे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि जो विभाग कार्यों को पूर्ण नहीं कर पाए उनकी बैठक जल्द करें, जिससे वह शेष धनराशि को कार्यों में खर्च कर सकेंगे। उन्होंने जिला योजना के तहत विभागवार सिंचाई विभाग, युवा कल्याण विभाग, जल संस्थान, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, पूल्ड आवास लोनिवि, एलोपैथिक चिकित्सा, कृषि, सामुदायिक विकास, उद्यान, शिक्षा, उरेडा आदि विभागों को परिव्यय के सापेक्ष आंवटित धनराशि एवं व्यय की गई धनराशि सहित किये गये कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, डीएफओ मुकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English