पौड़ी : डीएम द्वारा जनपद के समस्त कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश, नहीं तो होगा ऐक्शन
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के समस्त कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देशित दिये हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत कही कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के विलम्ब पहुंचने तथा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की सूचना प्राप्त हो रही है। कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने पर संबंधित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थों सभी कार्मिकों को निर्धारित समयानुसार कार्यालय में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विलम्ब से कार्यालय पहुंचने तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिये।
कहा कि बार-बार पुनरावृत्ति करने वाले कार्मिकों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्मिकों की प्रत्येक कार्य दिवस एवं निर्धारित अवधि में बायोमैट्रिक उपस्थित प्रणाली को लागू करने तथा उसकी नियमित समीक्षा करें