पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने श्रीनगर स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे का स्थलीय निरीक्षण किया, कंपनी को दिसम्बर तक काम पूरा करने के निर्देश

कंपनी को यह निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करना है लेकिन जिलाधिकारी ने बस अड्डे के निर्माण कार्य को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने श्रीनगर स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को बस अड्डे के निर्माण कार्य की प्रगति तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को अधिक से अधिक मजदूर तैनात करने और संसाधन बढ़ाते हुए कार्य की प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी डॉ जोगदंडे ने निर्माणाधीन बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी श्रीनगर को भी निर्देशित किया कि बस अड्डे के निर्माण की जद में आने वाली दुकानों को भी हटाना सुनिश्चित करें। श्रीनगर स्थित रोडवेज बस अड्डे में भूतल पर 62 टैक्सी तथा बस अड्डे के छत पर 11 बसों की क्षमता की पार्किंग बनाई जा रही है। बस अड्डे का निर्माण आईसीबीएम इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी को यह निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करना है लेकिन जिलाधिकारी ने बस अड्डे के निर्माण कार्य को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

ALSO READ:  ऋषिकेश में अब भाजपा ने विजय जुगरान का टिकट वापस लिया, थमाया बिरेन्द्र रमोला को

इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी संजय शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English