पौड़ी : मुख्यमंत्री धामी 23 अप्रैल को एक दिवसीय जनपद के दौरे पर रहेंगे…ये है कार्य्रकम

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अप्रैल, 2022 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। मुख्यमंत्री समय 11ः50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 12ः20 बजे पीठसैंण हैलीपैड, चोपड़ाकोट पौड़ी पहुचेंगे। समय 12ः25 बजे मुख्यमंत्री हैलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल मासौं चोपड़ाकोट पहुचेंगे, जहां पेशावार कांड के माहानायक क्रान्तिकारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की स्मृमि में आयोजित क्रांन्ति मेले में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री कार द्वारा 13ः30 बजे कार्यक्रम स्थल से हैलीपैड तथा हैलीपैड से 13ः40 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

हिन्दी English