पौड़ी :कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास में कोई कसर नही छोड़ी है। कहा कि हर गांव को मोटर मार्ग से जोड़ा गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिर्सू में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है। जिससे स्थानीय लोग तथा अन्य लोगों को खेल प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हेतु काफी फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विकासखंड कार्यालय खिर्सू का नया भवन भी जल्द तैयार किया जाएगा। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ले। जिससे स्वरोजगार से जुडकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कार्यक्रम में लोक गायक प्रीतम भरतवाण द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

ALSO READ:  गुलदार का आतंक, कुत्ते को उठा कर ले गया, CCTV में कैद घटना देखिये

मंत्री डॉ रावत ने विकासखंड खिर्सू में लगभग 01 करोड़ की लागत से खिर्सू मिनी स्टेडियम तथा खेड़ाखाल-खिर्सू का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायत भवन बुघाणी, चमराडा, भैंसकोट,  सुरालगांव, कोटी, मसूड़, भटोली के लिए 10- 10 लाख की लागत से शिलान्यास किया । इसके अलावा उन्होंने राज्य योजना के अंतर्गत  ग्राम पंचायत ग्वाड़ व भंगराणा में 41.79 की लागत से यात्री शेड, 98.84 की लागत से खंडाह-ढामकेश्वर कठुली मोटर मार्ग, 32.69 की लागत से सिंगोरी-कठुली से  गोडखियाल मोटर मार्ग, 125.68 की लागत से रामपुर- गवाणा मोटर मार्ग तथा आवासीय भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर ही नही हर गांव को भी विकास से जोड़ा गया है। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ ले। जिससे स्वरोजगार अपनाने के साथ ही पलायन भी थमेगा।

ALSO READ:  हरी चन्द्र को युवा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया 

साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत समस्त स्कूलों को चटाई मुक्त किया गया है तथा जिन विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध नहीं हो पाया है वहां भी जल्द फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाएगा। कहा कि हर ग्राम पंचायत में प्रयोगशाला खोली जाएगी, जिससे ग्रामीण लोग वहां देश-विदेशों की जानकारी किताबों के माध्यम से ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर महाविद्यालय में 4जी कनेक्टिविटी का शुभारंभ भी किया गया है, जिससे अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इंटरनेट के माध्यम से भी पठन-पाठन कर सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 10 वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट वितरण भी किये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गए तथा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल सहित सुमनलत्ता ध्यानी, मनीषा बहुगुणा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English