श्रीमद् जगदगुरू योगानंदाचार्य दयाराम देवाचार्य”जी  महाराज का पट्टाभिषेक हुआ,छत्रपति शिवाजी के वंशज राजे रघुजी राव भोंसले ने भी शिरकत की

ख़बर शेयर करें -
  • प्रयागराज में  छत्रपति शिवाजी महाराज भोंसले के तेरहवें वंशज महाराजा ऑफ नागपुर श्रीमंत राजे रघुजी राव भोंसले शामिल हुए पट्टाभिषेक कार्यक्रम में
  • अबश्रीमद् जगदगुरू योगानंदाचार्य दयाराम देवाचार्य”जी  महाराज के नाम से जाने जायेंगे महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज 
प्रयागराज/प्रयागराज  :(मनोज रौतेला)  संत शिरोमणि,अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री दयाराम दास जी महाराज को आज प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम के पावन घाट पर पूज्य गुरूदेव को दिगम्बर अखाड़े में श्रीमद् जगदगुरू योगानंदाचार्य देवाचार्य के पद पर महाराजा ऑफ नागपुर श्रीमंत राजे रघुजी राव भोंसले की गरिमा मई विशेष उपस्थिति में श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानंदाचार्य पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य श्री रामचंद्र दास जी महाराज एवं सभी रामानंदीय सम्पूर्ण संतों के सानिध्य में प्रतिष्ठित किया गया । आज से पूज्य गुरूदेव का नाम “श्रीमद् जगदगुरू योगानंदाचार्य दयाराम देवाचार्य”जी  महाराज हो गया। इस दौरान, निवेदक महामंडलेश्वर स्वामी महावीर दास, महामंडलेश्वर स्वामी दिलीप दामोदर दास, महामंडलेश्वर स्वामी अजय रामदास व् सैकड़ों संत और भक्त्त रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English